हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- कुरारा, संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति में एक सप्ताह से ज्वार की तौल बंद रहने के कारण किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानो ने ज्वार की तौल कराए जाने की मांग की है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित ज्वार खरीद केंद्र में एक सप्ताह से तौल बंद रहने के कारण किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बचरौली गांव निवासी समाजसेवी गणेश तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह से ज्वार की तौल बंद रहने से तौल का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसान बबलू सिंह, सरोज कुमारी, छिद्दू, रामपाल आदि ने बताया कि पंद्रह दिन से अपना ज्वार लिए इंतज़ार कर रहे है। लेकिन तौल नहीं हो पा रही है। किसानो ने बताया कि एक अक्टूबर से इकतीस दिसंबर तक का समय तौल के लिए निर्धारित है। तीन दिन का समय शेष रह जाने के कारण किसानो को परेशानी का सामना करना ...