कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात। जिले में वहले बोरों व अब भंडारण की समस्या के साथ ही अव्यवस्था के चलते ज्वार, बाजरा व धान की खरीद में गातिरोध बना है। इससे परेशान किसान ट्रैक्टरों में उपज लादकर सर्दी में क्रय केद्रों में डेरा डालने को मजबूर हो रहे हैं। समस्या निदान के लिए डीएम ने अधीनस्थों को केंद्रों पर पहुंचकर समस्या निदान का निर्देश दिया है। इसके साथ ही धान खरीद के केंद्रों में भी इजाफा किया गया है। शासन से इस साल जिले को 500 एमटी मक्का, 14,500 एमटी ज्वार व 11000 एमटी बाजरा की खरीद का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही गत वर्ष के समर्थन मूल्य 2290 रुपये में बढोत्तरी कर 2400 रुपये प्रति कुंतल, बाजरे के समर्थन मूल्य 2625 रुपये में बढोत्तरी कर 2775 रुपये प्रति कुंतल व ज्वार का समर्थन मूल्य 3571 रुपये से बढ़ाकर 3699 रुपये प्रति कुंतल किया है। इस...