उरई, नवम्बर 30 -- शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए खोले गए केंद्रों पर सुविधा शुल्क वसूली की शिकायतों को लेकर प्रशासन गंभीर है। ज्वार बाजरा खरीद में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर किसान प्रशासन द्वारा खोले गए कंट्राेल रूम या अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जांच में इसकी पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाल ही में रामपुरा में खरीद में किसानों से उगाही की शिकायत पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और मामले की जांच जारी है इसमें खाद्य विपणन विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्देश जारी करते हुए क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी और पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि ज्वार क्रय...