बस्ती, अप्रैल 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता वर्मा को जिला महिला अस्पताल से रिलीव पहले ही कर दिया गया था, लेकिन वह ज्वाइन नहीं कर रही थी। 'हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया। उनकी सख्ती पर चिकित्सक ने हर्रैया में ज्वाइन किया। ज्वाइन करने के पहले ही दिन डॉ. अनीता वर्मा ने एक ऑपरेशन करके सफल प्रसव कराया, जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली और खुशी जताया। हर्रैया में 100 बेड का महिला अस्पताल में सात चिकित्सक तैनात किए गए हैं, जिसमें से डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. रंजू कन्नौजिया भी हैं। दोनों चिकित्सकों की तैनाती होते ही जिला महिला अस्पताल में अटैच कर दिया गया था, जिससे हर्रैया अस्पताल की स्थिति बिगड़ गई थी। मरीज आते थे और चिकित्स...