प्रमुख संवाददाता, जून 21 -- कानपुर के डीएम-सीएमओ विवाद का सीएमओ के निलंबन से अंत हो गया। अब नए सीएमओ ने ज्वाइन कर लिया और ज्वाइन करते ही उनके तेवर दिखने लगे हैं। चार्ज लेते ही नए सीएमओ डॉ. उदयनाथ ने दो टूक कह दिया कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार कतई नहीं चलेगा। अगर भूल से भी कोई इसमें लिप्त मिला तो कड़ी कार्रवाई तय है। विभाग पर जरूरतमंदों को इलाज देकर सेवा करने का जिम्मा है। हमें मिलकर इसे और बेहतर तरीके से करना होगा। किसी की मनमानी नहीं चलेगी। विभाग के अफसर या कर्मचारी सबको शत-प्रतिशत योगदान देना है। डीएम से विवाद के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी के निलंबन के बाद सीएमओ बनाए गए उदयनाथ ने पांच प्राथमिकताएं भी गिनाईं। कहा कि इन प्राथमिकताओं के दम पर ही कानपुर को प्रदेश में अव्वल बनाना है। आए दिन स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही और अस्पतालों में लच...