जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- जिला प्रशासन के समक्ष एक अनोखा मामला आया है। लंबे इंतजार के बाद 50 साल से अधिक के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिली, परंतु ज्वाइनिंग के पहले ही उसकी मौत हो गई। अब मृतक की पत्नी ने अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। इसकी वजह से जिला प्रशासन पसोपेश है कि दावेदारी से कैसे निपटा जाए। इसलिए इस मामले में पंचायती राज विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले में दलपति से पंचायत सचिव बनने के लिए पूर्व में आवेदन मांगा गया था। काफी जद्दोजहद के बाद अर्हता सूची में चार लोग आये। इनमें सोमनाथ दत्ता, ओम प्रकाश, लक्ष्मीकांत गोप और कृपा सिंधु महतो शामिल हैं। पंचायत सचिव बनाने को लेकर विभागीय अनुमति 2024 में दे दी गई। समस्या यह थी इन चारों की उम्र 50 वर्ष से अधिक और करीब 55 वर्ष थी। हालांकि उच्चाधिकारी तैयार हो गये त...