मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में नवनियुक्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की ज्वाइनिंग के लिए 20 हजार रुपए मांगे जाने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद से एसकेएमसीएच में हड़कंप मचा है। डीएम ने एसकेएमसीएच के प्रधान लिपिक कमलेश सिंह के कार्य प्रणाली की रिपोर्ट भी प्राचार्य सह अधीक्षक को देने को कहा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर एसकेएमसीएच में 16 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति हुई थी। बताते हैं कि इनकी ज्वाइनिंग के लिए प्रधान लिपिक कमलेश सिंह ने कर्मचारियों से 20-20 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर इनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी। इसके बाद इन चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने सामूहिक आवेदन देकर...