आगरा, सितम्बर 26 -- 66 वर्षीय बुजुर्ग की जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत के डॉक्टरों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। बुजुर्ग को सर्जरी के बाद मात्र 18 घंटे में डिस्चार्ज करते हुए एडमिशन से डिस्चार्ज तक लगने वाले न्यूनतम समय का रिकॉर्ड बनाया है। डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी औैर उनकी टीम ने मरीज की हालत को देखते हुए एडवांस्ड मीडियल पिवोट नी इम्प्लांट्स का प्रयोग करते हुए दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण किया। इस दौरान उन्हें खून चढ़ाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। इन इम्प्लांट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे घुटनों को मजबूती, स्थायित्व और स्वाभाविक मूवमेंट मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...