मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- लालगंज। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह क्षेत्र के चार धान केंद्रों का निरीक्षण किए। इस दौरान धन खरीद की गति धीमी होने के कारण किसानों को असुविधा होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने क्रयकेंद्र प्रभारियो को निर्देशिति किए कि किसानों का रजिस्टर में लगाए गए नंबर के आधार पर धान खरीदा जाए। यदि किसी भी केंद्र पर बिचौलिया मिलें तो केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक कांटा पर मानक के अनुरूप प्रति दिन तौल कराया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से पंजीयन नंबर से लेकर मोबाइल पर दर्ज खरीद विवरण तक हर बिंदू की जांच की। वहीं, संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपणन केंद्र प्रभारी लालगंज को कड़ी फटकार लगाई। किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीधे साधन सहकारी समिति, हाट क्रय केंद्र और लहंगपुर...