मिर्जापुर, जनवरी 22 -- हलिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी लालगंज महेंद्र सिंह ने बुधवार को स्थानीय विकास खंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था,अभिलेखों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उप जिलाधिकारी ने बच्चों को वितरित किए जाने वाले किट का सत्यापन करने के बाद सीडीपीओ दिलीप कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बच्चे और जरूरतमंद तक समय से पहुंचाया जाए। शिकायत मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...