सहारनपुर, नवम्बर 26 -- बुधवार को खंड विकास प्रभारी आईएएस विनोद कुमार मीणा ने कायाकल्प में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही सीएचसी पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन कुमार को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी की व्यवस्था, औषधि भंडारण, ओपीडी, ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी लैब सहित मरीज का हाल-चाल जानते हुए सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। सीएचसी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संतुष्ट नजर आए। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह, कमल सिंह राणा, जुगल किशोर, सुरेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...