गाजीपुर, नवम्बर 8 -- खानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 की शुरुआत शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने विधानसभा सैदपुर के भाग संख्या 67, जनता इंटर कॉलेज बभनौली से की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वयं मतदाताओं से मिलकर एसआईआर की प्रक्रिया समझाया। बीएलओ सुशील पांडेय ने मतदाताओं को दो प्रति में गणना पत्रक वितरित किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विशेष प्रगाढ़ परीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्ष 2025 की मतदाता सूची से मैप करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज नामों की मैपिंग 2003 की सूची में दर्ज मतदाताओं या उनके माता-पिता के नाम से की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएल...