मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- लालगंज। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने एसआईआर के संबंध में सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि गुरुवार दोपहर 12 से दो बजे के बीच सभी अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। वहीं, राजनीतिक दलों के बीएलए अपनी शिकायत लिखित दे सकते हैं, जिसमें मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतें मौके पर ही लिखित रूप में ली जा सकें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि दो जगह नाम चढ़ जाना, मृतक का नाम न हटाया जाना, विवाह के बाद पता परिवर्तन की गड़बड़ी, नाम-पते में त्रुटि जैसे सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण मामलों को प्राथमिक पंक्ति में रखा गया है। जो भी शिकायत लिखित में आएगी‌ उसका निस्तारण तीन से चार दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी स्तर पर सुस्ती या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया ...