गाजीपुर, जून 11 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नन्दगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिहोरी हरिजन बस्ती में नाली निर्माण के विवाद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ मौके पर जाकर निस्तारित करा दिए। गांव में प्रधान और अन्य लोगों के बीच तनातनी बनी हुई थी। डीएम के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्याओं को हल कराने पर लोगों ने राहत की सांस लिया। सिहोरी गांव के हरिजन बस्ती में नाला निर्माण को लेकर ग्रामप्रधान और गांव निवासी सुरेश राम के बीच तनाव चल रहा था। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मंगलवार को सदर विधायक जैकिशन साहू के साथ जिलाधिकारी से मिले थे। इस पर डीएम अविनाश कुमार ने एसडीएम सैदपुर को मौके पर जाकर मामले को निस्तारण करने का निर्देश दिया। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष और लेखपाल फिर सिहोरी गा...