मिर्जापुर, जनवरी 1 -- हलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम लालगंज महेंद्र कुमार सिंह और बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने भटवारी और दिघिया क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भटवारी और दिघिया साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान बोरा, रजिस्टर, अवशेष और टोकन रजिस्टर आदि का मिलान कर किसानों से बातचीत की। मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी रमाकांत उपस्थित रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके पूर्व साधन सहकारी समिति क्रयकेंद्र गलरा, खुटहा का निरीक्षण किया। इन क्रय केंद्रों पर काफी अनियमितताएं थीं। सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था। सचिव/क्रय केंद्र प्रभारी विकास तिवारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जहां भी क्रयकेंद्र पर अनियमित मिलेगी वहां‌ चेतावनी के बाद सुधार नहीं...