जौनपुर, दिसम्बर 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को बीएलओ, बीएलए और नगर के स्थानीय नागरिकों की संयुक्त बैठक हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने नगर के सभी 42 बूथों से संबंधित एसआईआर कार्यों की समीक्षा की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि नगर में ऐसे लोगों की पहचान कर सूचीबद्ध किया जाए जिनका नाम त्रुटिवश अब तक सूची में शामिल नहीं हो सका है। इसके लिए गणना प्रपत्र भरवाकर समय पर बीएलओ को सौंपने की अपील की गई। बैठक में नगर के सभी दलों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रतिभागियों ने मतदाता सूची से कटे नामों और उनसे जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्राप्...