मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- लालगंज। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने बीएलओ को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर एसआईआर का कार्य पूरा किया जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लालगंज क्षेत्र के निनवार, कठवार, बनवारी, अमहा, तिखोर, रामपुर शासित, अली मिश्रपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने घर-घर सत्यापन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रगति की जानकारी ली। कई बूथों पर अभिलेखों में विसंगति और फील्ड सत्यापन में धीमी रफ्तार देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। छानबे विधानसभा क्षेत्र...