प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता एसआरएन की व्यवस्थाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद जिलाधिकारी की गठित टीम ने काम शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा ने वहां मौजूद रहे और यह देखा कि कितने डॉक्टर मौजूद रहे और कितने नहीं। कुछ चिकित्सक सुबह विलंब से पहुंचे, लेकिन उपस्थिति शत प्रतिशत रही। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पर सख्त टिप्पणी की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने यहां के लिए एक टीम तैनात की है। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा वहां पर मौजूद रहे। टीम तैनात करने का मूल उद्देश्य यह देखना है कि कोई डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस तो नहीं कर रहा है। उपस्थिति शत प्रतिशत थी। वहीं दवा के स्टॉक...