मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- लालगंज। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी लालगंज महेंद्र सिंह को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर युवा समिति के सदस्यों ने सोमवार को भारतीय संविधान की विशाल पुस्तक भेंट की। पुस्तक चार फीट लंबी और तीन फीट चौड़े आकार में बनाई गई है। इस पुस्तक को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने कार्यालय में उचित स्थान पर हमेशा के लिए संग्रहित करा दिया। समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मौर्य, रमाशंकर, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, राजमणि गौतम, धनेश्वर गौतम और निहाल खान आदि ने पुस्तक सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...