हरदोई, मई 30 -- हरदोई। उद्यान विभाग के ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर ने राजकीय प्रक्षेत्र थोमरवा परिसर में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। ज्वाइंट कमिश्नर ने जनपद के लिए प्रस्तावित दूसरी हाईटेक नर्सरी केवीके बावन रोड का भी निरीक्षण किया। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया, ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर केके सिंह ने सवा करोड़ से तैयार की जा रही हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। पुष्प, शाक-भाजी के उन्नत नस्ल के बीजों से पौध तैयार किए जाने की जानकारी ली। जिला उद्यान अधिकारी, उद्यान निरीक्षक अजय वर्मा, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...