हमीरपुर, नवम्बर 30 -- कुरारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्रामीण क्षेत्र के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण ज्वाइंट डायरकेटर द्वारा किया गया। इस दौरान मरीजों से बात करने के साथ ही साफ-सफाई के निर्देश दिये। मंडल मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर वीके वर्मा द्वारा सीएचसी का तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारा, कुसमरा, बेरी का औचक निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। ओपीडी रजिस्टर, दवा वितरण, स्टॉक रजिस्टर, लैब प्रयोगशाला, डिलीवरी रूम तथा अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से जानकारी ली। साफ सफाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ.सुनील कुमार जायसवाल सहित समस्त चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...