कोटद्वार, फरवरी 3 -- नगर की ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों पर शासन व प्रशासन की अनदेखी पर नागरिक मंच ने आक्रोश जताया है। मंच ने निर्णय लिया कि 16 फरवरी को नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों से कोटद्वार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर प्रमुखता से काम करने का आग्रह भी किया जाएगा। व्यापार मंडल के सभागार में आयोजित नागरिक मंच की बैठक में बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक समेत चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष तैनाती न होने, चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग का निर्माण न होने, घराट मुंडला मार्ग का निरस्तीकरण किए जाने, डिग्री कालेज मार्ग का सही तरीके से रखरखाव न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी ने कहा कि नए चुने गए जनप्रतिनिधियों का आगामी 16 फरवरी को राजकीय प्रेक्षागृह में अ...