नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल। बहुउद्देशीय किसान सहकारी सेवा समिति ज्योलीकोट के बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में आशा जीना को अध्यक्ष व इंद्र सिंह नेगी को उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया। समिति के बैंक प्रतिनिधि के रूप में राकेश मेहरा, धन सिंह जीना, प्रकाश आर्य, वीरेंद्र मेहरा, जुगल गिरी, दीपा मेहता और जया जीना निर्वाचित हुए। इसके साथ ही इफ्को प्रतिनिधि पद पर हरीश वारियाल, भेषज संघ सदस्य के रूप में खीम सिंह तड़ागी और मीना तथा संचालक पदों पर कमल किशोर अधिकारी, दीपक कुमार और हरीश पांडे निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि समिति सहकारिता की मूल भावना के साथ क्षेत्र और प्रदेश के किसानों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यहां ग्राम प्रधान हर...