नैनीताल, अप्रैल 20 -- नैनीताल, संवाददाता। ज्योलीकोट के समीपवर्ती गांव भल्यूटी में रविवार को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अनुष्ठान और हवन यज्ञ का समापन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। समापन प्रवचन में व्यास हरीश शास्त्री ने सुदामा को त्याग विरक्ति का द्योतक बताया और कहा कि सभी को सुदामा चरित्र पढ़ना और मनन करना चाहिए। संगीत और धार्मिक कार्यों में कमल पाठक, बसन्त पांडे, पंकज शर्मा, बाबा सोलहमणि, कैलाश जोशी, संजय सती, मंजीत सती ने सहयोग किया। आयोजक दंपति बसंत वर्मा, उषा वर्मा, कैलाश वर्मा, हेमा वर्मा, हेमन्त वर्मा, सोनी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कन्नू वर्मा, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, हरीश वर्मा, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह जीना, जितेंद्र वर्मा, पियूष, रजनी रावत, हर...