नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल, संवाददाता। ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेठिया पड़ाव के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब एक टैक्सी कार सामने चल रहे कैंटर से पीछे से जा भिड़ी। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे कुरियागांव गेठिया निवासी लोकेश पतलिया टैक्सी कार चला रहे थे। कार में पंकज पतलिया, मानस और 16 वर्षीय गर्व बगड्वाल भी सवार थे। जब वाहन गेठिया पड़ाव के पास पहुंचा, तो वह सामने चल रहे कैंटर में पीछे से जा भिड़ा। कैंटर उस समय किसी वाहन को पास दे रहा था, जिससे उसकी गति धीमी थी। आशंका जताई जा रही है कि कार के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर अ...