पिथौरागढ़, मई 2 -- धारचूला आदि कैलाश यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार ने माउंटेन मेडिसिन संस्था सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम को धारचूला आने के लिए आंमत्रित किया था। उनकी टीम ने वृहस्पतिवार को धारचूला पहुंचकर वहां के एसडीएम मंजीत सिंह से मुलाकात की। और उनको अपने संस्था का ध्वज भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से सिक्स सिग्मा की टीम को ध्वज दिखाकर रवाना किया था। डीएम ने कहा कि टीम के यहा आने से यात्रा में आने वाले लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिलेगी। उन्होने संस्था के सीईओ डॉ.प्रदीप भारद्वाज व उनकी टीम को प्रशासन के और से हर संभंव मदद का आश्वासन दिया। टीम ने गुरुवार को एसडीएम मनजीत सिंह से मुलाकात की और टीम शुक्रवार के सुबह ज्योलिंगकोंग के लिए रवाना हो गई हैं। एसडीएम सिंह ने बताया कि टीम को ज्यो...