जमशेदपुर, फरवरी 22 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कदमा जमशेदपुर शाखा की ओर से पांच दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव अध्यात्मिक दर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे दिन कदमा एवं आसपास से काफी संख्या में दर्शन के लिए भक्तजन पहुंचे। ब्रह्मकुमारी परिवार से जुड़े भाई-बहनों ने भोलेनाथ शिव बाबा का संदेश तथा राजयोग और उसके द्वारा प्राप्तियों के बारे में भक्तजनों को बताया। संध्या महाआरती में शहर के प्रबुद्ध समाजसेवी अपूर्वा घोष और पत्रकार नीतू दुबे पहुंचीं। ब्रह्मकुमारी गंगा बहन, अलका बहन, प्रीति बहन ने ईश्वरीय सौगात एवं अंगवस्त्र से उनको सम्मानित किया। प्रभारी ब्रह्म कुमारी संजू बहन ने भोलेनाथ बाबा के भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंग भोलेनाथ शिव बाबा को हम सभी ने जन्म-जन्मान्तर तक याद किय...