हरिद्वार, अप्रैल 26 -- ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शनिवार सुबह ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि ज्योर्तिमठ पहुंचने के बाद वो बद्री और केदार भी जाएंगे। कपाट खुलने पर भगवान के दर्शन करेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। कहा कि कोई है जो भारत और हिन्दुओं को चुनौती दे रहा है। धर्म पूछ-पूछकर गोली मार रहा है। यदि यह भारत देश को चुनौती है तो हमारे देश की सरकार को चुनौती स्वीकार करके सबक सिखाना चाहिए। एक हिंदू धर्म आचार्य होने के नाते अपने समाज के लिए हम चिंतित हैं। हम भी इस बारे में सोच रहे हैं कि सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...