बरेली, फरवरी 20 -- भदपुरा ब्लाक क्षेत्र के पुरैनिया और नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के ग्राम प्रधानों की मृत्यू के बाद रिक्त हुए पदों पर बुधवार को चुनाव हुआ। जिसमें मतदान के लिए लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। ज्योरा मकरंदपुर गांव के ग्राम प्रधान तुलाराम सागर की बीमारी से मौत होने के बाद रिक्त हुए प्रधान पद पर बुधवार को हुए उप चुनाव में कुल 1578 मतदाताओं में से 1018 मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव मैदान पांच उम्मीदवार कुलदीप, कांता प्रसाद, पूर्व प्रधान रवि बाबू, मुकेश कुमार सागरऔर झांझन लाल हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला मुकेश सागर और पूर्व प्रधान रवि बाबू के बीच माना जा रहा है। वही भदपुरा ब्लाक के पुरैनिया गांव के ग्राम प्रधान ख्याली राम की मौत के बाद हुए रिक्त पर हुए चुनाव में 1327 मतदाताओं में 910 मतदाताओं ने अपने मत का प्र...