बदायूं, फरवरी 17 -- क्षेत्र के गांव शेखा नगला और ज्योरा के पंचायत भवनों के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर वहां लगे हजारों रुपये के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण चोरी कर ले गए। प्रधान व सचिव ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा के पंचायत भवन का चोरों ने शनिवार को ताला तोड़ दिया। ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गए और पंचायत भवन में लगे इंवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे आदि सामान चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने दूसरे गांव शेखानगला के पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। ज्योरा की प्रधान हसनवती व सचिव अवधेश कुमार व शेखा नगला की प्रधान विमला व सचिव कुलदीप शर्मा और पंचायत सहायक ने संयुक्त रुप से अपने-अपने पंचायत भवन में हुई चोरी की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...