मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा। रतनलाल फूलकटोरी देवी बालिका विद्या मंदिर की कक्षा आठवीं की छात्रा ज्योत्सना सिंह ने अखिल भारतीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेरठ में हुई। इसमें विद्या भारती के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ज्योत्सना ने बाल वर्ग की प्रयोगात्मक प्रतियोगिता में यह उपलब्धि पाई है। प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं निरंतर अभ्यास सफलता की ओर ले जाता है। उन्होंने ज्योत्सना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आचार्या ममता जैन एवं अंजली वार्ष्णेय को भी प्रशिक्षण के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...