बेगुसराय, जनवरी 24 -- बीहट,निज संवाददाता। मध्य विद्यालय बथौली में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।प्राथमिक विद्यालय मालती की शिक्षिका ज्योति हिंदी,मध्य विद्यालय पिपरादेवस की सीमा अंग्रेजी,उर्दू मध्य विद्यालय नूरपुर की अलका पर्यावरण,प्राथमिक विद्यालय ठकुरीचक की स्मृति गणित तथा उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकुरीचक की शबाना बेगम उर्दू विषय के टीएलएम में प्रथम रहे।प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर टीएलएम में प्रथम रहने वाले 6 फरवरी को बेगूसराय डायट में होने वाले जिला स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेगें।संकुल समन्वयक भरोसी शर्मा की देखरेख में हुए टीएलएम मेला का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार ने किया।निर्णायक के रूप में अनिल कुमार चौधरी, वेणुजा कुमारी,अशोक कुमार कमल,अशोक कुमार दास,रुद्र नारायण...