लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने दिल्ली प्रवास के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे से मुलाकात किया। अपने कार्यों पर आधारित पुस्तक प्रयास की प्रति भेंट की। श्री मथारू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया के उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री मथारू ने बताया के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार हर समुदाय के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उसको जमीन पर उतारने के लिए हम सभी लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अल्पसंख्यक आयोग के कार्यों से जनता के बीच मे अच्छा संदेश पहुंचा है। आयोग लगतार हर जिले में बैठक करके अधिकारियों से जन...