नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Bihar Election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनावी माहौल गरम हो रहा है काराकाट सीट पर एक अलग ही हलचल मची है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह इन दिनों जोर-शोर से प्रचार में लगी हैं। लोगों के आरोप हैं कि ज्योति पवन सिंह के नाम का सहारा लेकर अपनी पहचान बना रही हैं, लेकिन उन्होंने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। अपने हालिया इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपने रिश्तों और पैसों को लेकर कई खुलासे किए हैं। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने की बात पर भी अपनी सफाई पेश की। ज्योति ने कहा, "मैं साल भर से इस क्षेत्र में हूं। पवन जी कहते हैं कि वो यहां के बेटे हैं, तो मैं भी यहां की बहू हूं। मैं जनता के बीच रहकर काम कर रही हूं और चाहती थी कि जनता के भरोस...