गुमला, अगस्त 28 -- गुमला प्रतिनिधि। ज्योति संघ गुमला के पदाधिकारियों ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सांसद का अभिनंदन किया। सांसद भगत ने संसद सत्र के दौरान गुमला क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। ज्योति संघ पदाधिकारियों ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। भेंटवार्ता में गुमला क्षेत्र के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य बदरी कुमार गुलशन, मुरली मनोहर प्रसाद, दीप नारायण उरांव और राधेश्याम दीवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...