बाराबंकी, अगस्त 28 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। गणेश सेवा समिति सूरतगंज की ओर से बुधवार की रात को जागरण का आयोजन बेल चौराहे स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। जहां इलू मस्ताना की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का झंकझोर दिया। वहीं मनीष बजरंगी आर्ट ग्रुप के गायक विष्णु विकल्प ने मंच की कमान संभाल कर कर्णप्रिय भजनों की झड़ी लगा दी। सुबह ज्योति का विसर्जन किया गया। उन्होंने घर में पधारो गजानन जी..., गणपत राखो मेरी लाज..., गणपति बप्पा मोरया, देवा हो देवा... आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। अयोध्या के गायक हिंदू हृदय सम्राट संदीप आचार्य ने गणेश वंदना के बाद किसी के बाप की नहीं अयोध्या..., टोपी वाला भी सर झुका के जय श्रीराम बोलेगा..., राम लला का डेरा है.., और हर घर भगवा छाएगा.., आदि भजनों से भक्तों को पूरी रात ...