बागेश्वर, अगस्त 16 -- पुलिस महिला आरक्षी ज्योति वर्मा को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से सम्मानित किया गया। जिसपर जवानों ने हर्ष व्यक्त किया है। कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस उनके लिए गर्व और सम्मान की दोहरी खुशी लेकर आया है। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली महिला आरक्षी ज्योति को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उनकी लगन, अनुशासन तथा मेहनत का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...