पलामू, जून 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को पांच इंस्पेक्टर एवं तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को इंस्पेक्टर सदर अंचल कैंपस चैनपुर जबकि पुलिस निरीक्षक ज्योति लाल रजवार को शहर थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक सूरज मंडल को प्रभारी अभियोजन कोषांग एसपी कार्यालय, पुलिस निरीक्षक विनोद राम को हुसैनाबाद अंचल, जीत राम महली, नीरज कुमार, मिशिल सोरेन को साइबर थाना भेजा गया है। उत्तम कुमार राय को लेस्लीगंज थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राम को तरहसी थाना प्रभारी, अजीत कुमार को पड़वा थाना प्रभारी, नारायण सोरेन को मोहम्मदगंज थाना प्रभारी, बगेश कुमार राय को पांडू थाना प्रभारी, शशि शेखर पांडेय को पाटन थाना प्रभारी, सतीश कुमार गुप्ता को नावाजयपुर थाना ...