चंडीगढ़, जून 5 -- पंजाब से यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जसबीर सिंह पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रहा था। यही नहीं आरोप यह भी है कि वह पाकिस्तान में ऐक्टिव हैंडलर शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था और तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। जसबीर सिंह का कनेक्शन यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी निकाला जा रहा है। ज्योति को पहले ही हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जसबीर सिंह रूपनगर जिले के गांव महलां का निवासी है और जान महल नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था और तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। जसबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि यह आरोपी ज्योति मल्होत्रा के साथ जुड...