हिसार, मई 29 -- Jyoti Malhotra Case Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने मुकेश कुमार को अपना वकील नियुक्त किया है। उन्होंने गुरुवार को अदालत में अपना वकालतनामा दाखिल किया। इससे पहले ज्योति के पिता ने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं हैं कि अपनी बेटी के लिए वकील को नियुक्त कर सकें। ज्योति से मुलाकात करने उसके पिता हरीश मल्होत्रा जेल पहुंचे थे। उन्होंने बेटी से हिसार की सेंट्रल जेल में मुलाकात की थी। केस लेने के बाद मुकेश कुमार ने कहा, "ज्योति मल्होत्रा ने कल मुझे अपना वकील नियुक्त किया है। आज मैंने इस संबंध में वकालतनामा अदालत में दाखिल कर दिया है। अब मैं इस केस की पूरी जानकारी लूंगा और उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा। फिलहाल पुलिस उनकी वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है।" उन्होंने यह भी ब...