हिसार, अगस्त 25 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी हुई। रिमांड पूरा होने के बाद पहली बार ज्योति को कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश किया गया। बताया जा रहा है कि 95 दिनों बाद वह जेल से बाहर आईं और कोर्ट में पेश हुईं। आखिरी बार वह 22 मई को कोर्ट में पेश हुई थी। आज (सोमवार) सुनवाई करीब ढाई घंटे चली। पेशी के बाद पुलिस उसे वापस जेल ले गई। इससे पहले ज्योति की सात बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो चुकी थी।16 मई 2025 को हुई थी गिरफ्तार 16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि अभी हमें चालान की प्रति नहीं मिली है। अदालत ने कहा है कि पुलिस की अर्जी पर सुनवाई के बाद चालान की प्रति मिलेगी। पुलि...