मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पढ़ाई के लिए बाल विवाह से मना कर उदाहरण बनी मुजफ्फरपुर की ज्योति अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यस्तरीय आयोजन में सम्मानित होगी। इसके साथ ही बाल विवाह को ना कहने वाली सूबे की 11 समेत 302 बेटियों को महिला एवं बाल विकास निगम सम्मानित करेगा। महिला दिवस पर इस राज्यस्तरीय आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली बेटियों को मिलने वाले सम्मान में सूबे के लखीसराय और जहानाबाद की बेटियों का दबदबा रहेगा। इस साल महिलाओं को मिलने वाले सम्मान में सर्वाधिक संख्या लखीसराय की बेटियों की है। यहां की 32 बेटियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा। दूसरे नम्बर पर जहानाबाद की बेटियां हैं। यहां की 22 बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। अपने ही बाल विवाह के ख...