बक्सर, मई 30 -- गुस्सा फूटा गुस्साए लोगों ने सुबह में शहर के ज्योति चौक जाम कर दिया नगर पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए फोटो संख्या-18, कैप्सन- शुक्रवार को ज्योति चौक सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रोती-बिलखती मृतक की बेटी को शांत कराते लोग। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के ज्योति चौक पर एक बेलगाम ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। घटना शुक्रवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। बाद में गुस्साए लोगों ने ज्योति चौक जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोईरपुरवा निवासी शिवबचन सिंह (80 वर्ष)अपने बेटे के साथ ज्योति चौक पर नाश्ते की दुकान चलाते थे। शुक्रवार को तड़के वे चाय पीने जा रहे थे। इसी बीच सड़क से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। शव सड़क पर क्षत-विक्षत स्थिति में नजर आया। मौके पर पहुंचे परिजन शव...