रुद्रपुर, अगस्त 12 -- गदरपुर, सवांददाता। गदरपुर में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के बाद मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के लिए दो उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। ब्लॉक प्रमुख में विनोदनी गाईन व स्वाति मंडल ने अपना नाम वापस लिया। अब भाजपा समर्थित ज्योति ग्रोवर व कांग्रेस समर्थित जसविन्दर कौर मैदान में है। दोनों की कड़ी टक्कर मानी जा रही है। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख के लिए दो लोगों ने जिसमें विनोद कुमार और कवलजीत कौर औजला के बीच टक्कर होगी। जबकि कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होगा। जिसमें सरिता चौधरी, रीमा पाइक, शैलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...