एटा, जनवरी 31 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव पंडाल में गुरुवार रात गीत गजल म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ। कलाकारों ने आर्केस्ट्रा की धुन पर एक से बढ़कर कर एक गीत गजल पेश कर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। सिंगर ज्योति श्रीवास्तव के गीतों की सरगम के साथ उर्वशी के डांस का दर्शकों पर खूब जादू चला। अमित सीजन डांस कंपनी एवं टेलीवुड के कलाकारों ने गणेश वंदना की प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। सिंगर अजीत जैन ने किशोर कुमार और पंकज उदास के गाने सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। सिंगर विजय नागर ने अपना तो खून पानी एवं बहुत से गाने सुनाए। प्रदर्शनी पंडाल में गीत गजल म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का यह नजारा देखने लायक था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज दिनेश चन्द्र एवं एमएसीटी जिला जज अहमद उल्ला खां ने फीता काट कर किया। जिला जज की प...