हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यालय में व्लॉगर ज्योति अधिकारी की प्रेस वार्ता किए जाने के बाद पार्टी नेताओं की रार खत्म नहीं हुई है। अब महानगर अध्यक्ष हरीश जोशी ने जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान पर मानहानि का आरोप लगाया है। इस पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजा है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी गई। बीते 21 जनवरी को व्लॉगर ज्योति अधिकारी की प्रेस वार्ता मुखानी स्थित कार्यालय में आयोजित की गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष ने स्पष्टीकरण देने का पत्र जारी किया था। इसके जवाब में महानगर अध्यक्ष ने पत्र भेज कर कहा कि महानगर इकाई को इसकी जानकारी थी। भूलवश जिला कमेटी को सूचना नहीं दी जा सकी। इस स्पष्टीकरण का माफीनामा बता कर सार्वजनिक कर प्रचारि...