कोडरमा, सितम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुवार को कोडरमा पहुंची। विधायक डॉ. नीरा यादव ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारतीय संस्कृति और जीवन में गायत्री मंत्र का अत्यंत महत्व है, जो मन और हृदय को वास्तविक शांति प्रदान करता है। वहीं शीला बरनवाल ने कहा कि युगपुरुष आचार्य श्रीराम शर्मा आचार्य ने शांतिकुंज हरिद्वार की स्थापना कर मां गायत्री उपासना को घर-घर तक पहुंचाने का स्तुत्य कार्य किया। इस मौके पर यात्रा के नेतृत्वकर्ता अशोक बाबा, सुनीता बरनवाल, शिव कुमार बरनवाल, बिनोद कुमार मुन्ना, लखन कुमार, कुंती देवी, सुजाता देवी, मधु कुमारी, ललिता देवी, मधु देवी, वीना देवी, ममता बसंत, संजय सिंह, रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजू...