कोडरमा, सितम्बर 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गायत्री परिवार के संस्थापक परम् पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना शताब्दी, गुरु माता परम् वंदनीया माता जी की जन्म शताब्दी और शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीप के प्राकट्य शताब्दी को लेकर ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुवार को कोडरमा पहुंची। यह कलश रथ यात्रा भारत के कोने कोने में पहुंच कर युग परिवर्तन का संदेश पहुंचा रही है। ज्योति कलश रथ का आगमन गायत्री शक्तिपीठ झुमरी तिलैया में हुआ, जहां उसका भव्य स्वागत व आरती की गई। चार दिन 12 से 15 सितंबर तक ज्योति कलश व्रत झुमरी तिलैया नगर में भ्रमण करेगी। 12 सितंबर को ज्योति कलश रथ का परिभ्रमण गुमो पहुंची, जहां दुर्गा मंडप गुमो के प्रांगण में स्वागत आरती की गई। गुमो आश्रम रोड होते हुए ग्रिजली विद्यालय सतपुलिया व गांधी स्कूल रोड...