गिरडीह, अक्टूबर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण गिरिडीह जिले में 3 अक्टूबर 2025 से चल रहा है। अभी तक प्रखंड गांवा, तिसरी, जमुआ, देवरी एवं राजधनवार के विभिन्न गांवों में रथ का भ्रमण हो चुका है। पिछले दो दिनों से ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण बिरनी प्रखंड के विभिन्न गांवों में हो रहा है। इसके उपरांत शेष बचे प्रखंडों में ज्योति कलश रथ यात्रा भ्रमण कार्यक्रम संपन्न होगा। पूरे श्रद्धा भाव से गांव के लोगों के द्वारा ज्योति कलश की आरती एवं पूजन किया जा रहा है। वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा प्रज्जवलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूरा होने एवं मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा निकाली गयी...