बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- ज्योति कलश रथ पहुंचा परवलपुर, हुआ भव्य स्वागत रथ के साथ भक्तों ने किया गांवों का भ्रमण घर-घर पहुंचाया गायत्री परिवार का संदेश फोटो : ज्योति रथ : परवलपुर में गुरुवार को ज्योति कलश रथ के साथ भ्रमण कर संदेश देते गायत्री परिवार के सदस्य व प्रतिनिधि। परवलपुर, निज संवाददाता। हरिद्वार से चला गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ गुरुवार को परवलपुर पहुंचा। यहां भक्तों ने ज्योति कलश का भव्य स्वागत किया। इसके बाद रथ के साथ नगर व गांव भ्रमण कर लोगों तक गायत्री संदेश को पहुंचाया। माताजी की जन्म शताब्दी समारोह मौके पर निकली यह रथयात्रा प्रखंड के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए गायत्री मंदिर पहुंची। वहां संध्या में दीपयज्ञ हुआ। गायत्री मंत्र के पवित्र उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। इसमें बाना बिगहा, छतरपुर, शंकरडीह, बड़ी मठ, विक्रमपुर,...